How to set full HD Status in WhatsApp ? hd status kaise lagaaye whatsaap par

Shubham kumar
आप लोगों का अक्सर एक सवाल होता होगा कि आखिर How to set full HD Status in WhatsApp ? मतलब व्हाट्सएप पर फुल एचडी स्टेटस कैसे लगाएं ?आप लोग जो स्टेटस व्हाट्सएप पर लगाते हो स्टेटस लगाने के बाद उसकी Quality खराब हो जाती है यह आप की Quality  को काम कर देता है जिससे स्टेटस अच्छा नहीं लगता है और यह फोटो और वीडियो दोनों के साथ होता है 
तो आज की पोस्ट में आपको बताएंगे कि आप लोग व्हाट्सएप पर फुल एचडी में स्टेटस कैसे लगा सकते हैं? 

How to set full HD Status in WhatsApp ?


How to set full HD Status in WhatsApp ?

तो मैं आपको कुछ स्टेप्स बता रहा हूं अगर आप इस स्टेप को सही से फॉलो करते हैं तो आप भी अपने लिए एक फुल एचडी में व्हाट्सएप स्टेटस लगा सकते हो और यह बिल्कुल सही तरीका है इसके अलावा आपको काफी सारे पोस्ट और वीडियो मिलेंगे जिसमें आपको काफी अलग तरीके से बताया जाएगा लेकिन सही तरीका यही हैतो चलिए देखते हैं और शुरुआत करते हैं -

FOLLOW THE STEPS:

  • सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप को ओपन करना होगा उसके बाद एक खुद को मैसेज करना होगा ।
  • अब आपको करना है कि जो भी आप फोटो को या वीडियो को स्टेटस लगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिए।
  • अब आपको अपना वह वीडियो या फोटो खुद को भेज लेना होगाऔर एक बात का ध्यान रहे आपको अब फोटो या वीडियो भेजते समय एचडी पर क्लिक कर देना होगा ताकि आपका फोटो या वीडियो आपके पास एचडी में सेंड हो जाए।
  • अब आपने जो फोटो या वीडियो को एचडी में खुद को भेजा है उसे दाहिने साइड ऊपर कोने में तीन बिंदु पर क्लिक करके SAVE का ऑप्शन आएगा तो उसे पर क्लिक करके आपको उसे फोटो या वीडियो को अपने गैलरी में सेव कर लेना है।
  • अब आपको अपने स्टेटस वाले ऑप्शन पर जाना है और स्टेटस लगाना है और इस बात का ध्यान रहे कि आपने जो अभी वीडियो या फोटो को SAVE  किया है उसी को आपको अपना स्टेटस लगाना है।
  • अब आपका स्टेटस और लोगों को फुल एचडी में दिखाई देगा मतलब आपका स्टेटस फुल एचडी में लग चुका है। 
  • तो आप लोग आगे से जब भी स्टेटस लगाएंगे व्हाट्सएप पर तो इसी तरीके से लगाएंगे तो आपका स्टेटस फुल एचडी में लगेगा। 
How to set full HD Status in WhatsApp ?

निष्कर्ष :-

तो आप लोगों ने देखा कि कितने आसानी से हम अपनेव्हाट्सएप पर फुल एचडी स्टेटस लगा सकते हैं

कुछ थोड़े से स्टेप्स हैं जिन्हें आप फॉलो करके यह अप्लाई कर सकते हैं

र यह बिल्कुल सही तरीका हैजो की 100% कार्य करता है। 

अगर आप लोगों को कोई और सवाल हो या अगर आपको ऐसा प्रोसेस

करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो

आप लोग कमेंट करके पूछ सकते हैं

धन्यवाद । 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)