99.9℅ Impossible Game: वैसे तो प्ले स्टोर पर काफी ढेर सारे दिमाग घुमाने वाले आपको गेम मिल जाएंगे, लेकिन यह गेम सबसे अलग है इसमें काफी ढेर सारे कठिन कठिन लेवल दिए गए हैं तो क्या आप इसे पूरा कर पाएंगे चलिए हम लोग जानते हैं इस पोस्ट में इस गेम के बारे में और इसे कैसे डाउनलोड करना है।
Brains Training logic- puzzles |
Game details:
Name: Brains Training logic- puzzlesSize: 15 MBMod: OfflineUser: 50+ LakhDownload: Click Here
यह गेम प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री है इसे आप किसी भी प्रकार की मोबाइल में खेल सकते हैं चाहे वह मोबाइल 2GB रैम की हो या 4GB रैम की हो या 8GB रैम की हो सभी मोबाइल में अच्छे से कार्य करता है।
इस एक गेम के अंदर आपको काफी सारे लेवल मिलेंगे जिस्म अलग-अलग कैटेगरी के गेम है अगर आप उनको कंप्लीट कर लेते हैं तो आप स्वयं में एक जीनियस है लेकिन इस गेम को पूरा कर पाना बहुत ही मुश्किल है यह गेम पूरा गणित और भौतिक सिद्धांत पर आधारित है।
अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट हो या कोई उच्चतर लेवल के स्टूडेंट हो एक बार इस गेम को जरूर ट्राई करना चाहिए इससे आपके दिमाग का विकास होगा और आपका आईक्यू लेवल काफी तेज होगा क्योंकि इसमें जो लॉजिक होता है उसे कंप्लीट करने के लिए आपको अपना बहुत ज्यादा दिमाग खर्च करना पड़ेगा इससे आपके दिमाग की एक्सरसाइज ही होगी ।
99.9℅ Impossible Game: अगर आप यह गेम पूरा कंप्लीट कर लेते हैं तो कमेंट करके जरूर बताइएगा और इसको एक बार जरूर ट्राई करिएगा क्योंकि इसे खेलने से आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस होगा ।
धन्यवाद!